May 19, 2024

शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन : एक सूत्रीय मांग को लेकर 18 जुलाई को रायपुर में प्रदर्शन; 31 से हड़ताल की चेतावनी

रायपुर/कबीरधाम । छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक आते ही कर्मचारियों का प्रदर्शन और विरोध बढ़ता जा रहा है। अब एक सूत्रीय मांग को लेकर शिक्षक संगठनों ने मिलकर शिक्षक संघर्ष मोर्चा का गठन किया है। इसकी जिला स्तरीय बैठक रविवार को कबीरधाम जिले में हुई। बताया गया कि मांगों को लेकर दो चरणों में प्रदर्शन किया जाएगा। पहले चरण में 18 जुलाई को रायपुर में प्रदेश स्तरीय विशाल धरना व रैली होगी। इसके बाद दूसरे चरण में 31 से प्रदेशभर के एलबी संवर्ग के डेढ़ लाख शिक्षक हड़ताल पर चले जाएंगे।

शिक्षकों की इस एक सूत्रीय मांग में पूर्व सेवा अवधि की गणना कर प्रथम नियुक्ति तिथि से सही वेतन का निर्धारण कर सहायक शिक्षको की वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नत वेतनमान, पुरानी पेंशन का निर्धारण और कुल 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन दिया जाना शामिल है। छग टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि शिक्षक एलबी संवर्ग के पांच संगठनों ने एकजुट होकर मोर्चा का गठन किया है। इसमें छग टीचर्स एसोसिएशन, छग सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन, छग शालेय शिक्षक संघ, छग संयुक्त शिक्षक संघ एवं छग नवीन शिक्षक संघ शामिल है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version