ED की रेड: रावतपुरा मेडिकल-कॉलेज में जांच, डायरेक्टर के घर भी दबिश; 55 लाख के लेनदेन पर हुई पूछताछ
रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत 10 राज्यों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 15 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। मेडिकल कॉलेज स्कैम मामले में यह कार्रवाई की गई है। दिल्ली से ED की टीम रायपुर पहुंची। रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर अतुल कुमार तिवारी के घर पूछताछ की गई। वहीं मेडिकल कॉलेज में भी जांच की गई।
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी रेड मारी गई है। यह कार्रवाई केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की 30 जून को दर्ज की गई FIR से जुड़ी है। इस केस में 3 डॉक्टर्स समेत 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी।
FIR में आरोप है कि नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) के कुछ अधिकारी और अन्य सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेकर मेडिकल कॉलेजों को इंस्पेक्शन से जुड़ी गोपनीय जानकारी लीक करते थे। इस जानकारी की मदद से मेडिकल कॉलेजों के कुछ कर्मचारी और बिचौलिए पैरामीटर्स में हेरफेर करते थे। इसी के जरिए कॉलेज अकादमिक कोर्स की मंजूरी हासिल की गई।
CBI के मुताबिक रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज (SRIMSR) के पक्ष में रिपोर्ट बनाने NMC की टीम को 55 लाख रुपए रिश्वत दी गई थी। ED की टीम रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर अतुल कुमार तिवारी से पैसों के लेनदेन संबंधी पूछताछ की है। इसकी भी जानकारी जुटा रही है कि कॉलेज में ऐसी कौन-कौन सी कमियां थी, जिसे सही दिखाने रिश्वत दी गई।
डायरेक्टर अतुल कुमार तिवारी को CBI ने अरेस्ट किया था, जो जमानत पर बाहर है। 10 राज्यों के 7 मेडिकल कॉलेजों और FIR में नामित कई व्यक्तियों के ठिकानों पर ED ने गुरुवार को कार्रवाई की है।
