January 28, 2026

कांकेर में PM MODI का बड़ा ऐलान, कहा – छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार आने पर हिंदी में होगी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई

MODI-KANKER

कांकेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांकेर में चुनावी सभा ली. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बड़ा ऐलान किया. पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद मातृभाषा हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई होगी. प्रधानमंत्री आवास योजना का काम तेज किया जाएगा. हर गरीब परिवारों को इसका लाभ मिलेगा.

पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस कभी नेक नीयत से काम नहीं कर सकती. 10 साल पहले केंद्र सरकार में लाखों-करोड़ों के घोटाले करके कांग्रेस ने अपनी तिजोरी भर ली थी, लेकिन 10 साल में कांग्रेस की तिजोरी खाली हो गई इसलिए कांग्रेस शासित राज्य में वहां के लोगों को कांग्रेस लूट रही है. यहां पिछले पांच साल यही किया है. इस सरकार को अब बाहर का रास्ता दिखाना है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!