May 20, 2024

CM की सुरक्षा में बड़ी चूक पर DGP का बयान, जुनेजा ने कहा – मामले की जांच चल रही, और भी अफसरों पर गिर सकती है गाज

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सुरक्षा में बड़ी चूक मामले में डीजीपी अशोक जुनेजा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, सिक्योरिटी इंटेलिजेंस इस मामले को देख रहे हैं. कुछ लोगों को निलंबित किया गया है. मामले की जांच चल रही है. आगे भी कार्रवाई हो सकती है. भविष्य में इस तरह की घटना ना हो, इय पर सिक्योरिटी इंटेलिजेन्स देखेंगे.

बता दें कि 25 फरवरी को सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात करने पहुंचा एक युवक पिस्टल लेकर सीएम हाउस में घुस गया था. वह शख्स लाइसेंसी पिस्टल लेकर सीएम आवास तक आ गया था, लेकिन सीएम कक्ष के बाहर उसे रोक लिया गया. फिर उस शख्‍स की पिस्‍टल जब्त कर ली गई. बताया जा रहा है कि यह शख्स VIP गाड़ी में आया था, जिसके चलते उनकी चेकिंग नहीं की गई थी.

सीएम सुरक्षा में हुई चूक के मामले में एडीजी इंटेलिजेंस ने 3 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. अभी और सुरक्षा अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. मामले की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version