May 19, 2024

बिजली कंपनी के कर्मचारियाें का महंगाई भत्ता 3 प्रतिशत बढ़ा, 600 रुपए से लेकर 2500 रुपए तक मिलेगा लाभ

रायपुर| बिजली कंपनी के कर्मचारियाें का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है। बिजली कंपनी ने मंगलवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए। नये आदेश के मुताबिक बिजली कंपनी के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता मूल वेतन के 31% से बढ़ाकर 34% कर दिया गया है। इस आदेश से करीब 16 हजार कर्मचारियों का फायदा होगा।

अधिकारियों ने बताया, बिजली कंपनी के ऐसे नियमित और कार्यभारित अधिकारियों-कर्मचारियों को दिए जाने वाले महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है। ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जिनको अप्रैल 2016 में तय वेतनमान दिया जा रहा है उनके महंगाई भत्ते की वर्तमान दर 31% से बढ़ाकर 34% किया गया है। यानी महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अधिकारियों ने बताया, चतुर्थ श्रेणी से प्रथम श्रेणी तक के अधिकारियों कर्मचारियों को इसका अलग-अलग फायदा होगा। एक सामान्य फौरी आकलन के मुताबिक कर्मचारियों-अधिकारियों को 600 रुपए से लेकर 2500 रुपए मासिक तक का फायदा होता दिख रहा है। बिजली विभाग के कर्मचारी लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version