May 9, 2024

‘व्यक्तिगत चुनाव नहीं लड़ने से कांग्रेस को नुकसान नहीं’: मंत्री ताम्रध्वज साहू

ताम्रध्वज साहू ने कहा, किसी भी विधायक की परफॉर्मेंस खराब नहीं, भाजपा का काम सिर्फ आरोप लगाना

रायपुर| गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने एक बार फिर कहा है कि कोई व्यक्तिगत रूप से फैसला करे ले कि वह चुनाव नहीं लड़ेगा तो इससे पार्टी को क्यों नुकसान होगा। जैसे मैं कहूं कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा तो इसमें कांग्रेस की क्या गलती है। यदि पार्टी मेरी टिकट काटेगी तो मेरा कार्यकर्ता, मेरा समाज नाराज हो सकता है और पार्टी को नुकसान हो सकता है, लेकिन मैं खुद कहूं कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा तो कांग्रेस को क्यों नुकसान होगा

विधायकों के परफॉर्मेंस को लेकर गृह मंत्री ने कहा कि किसी भी विधायक का परफॉर्मेंस खराब नहीं है। मुख्यमंत्री के संज्ञान में किसी विधायक के काम में, व्यवहार में या दौरे को लेकर शिकायत आई है तो इसकी जानकारी उन्होंने विधायकों को दी है। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिद्धांत की राजनीति करती है। जब सिद्धान्तहीन राजनीति होने लगती है तो कांग्रेस को जरूर नुकसान होता है। पिछले 10-15 साल से भाजपा सिद्धान्तहीन राजनीति कर रही है। भाजपा नेताओं द्वारा कांग्रेस की सरकार पर लगाए जाने वाले आरोप पर मंत्री साहू ने कहा कि भाजपा का काम ही है आरोप लगाना और हमारा काम है, काम करते रहना है।

गृह मंत्री साहू ने कहा कि प्रदेश में पुलिस अच्छा काम कर रही है। अभी तक ऐसी कोई मशीन नहीं बनी है कि पुलिस पहले से पता लगा ले कि कौन, कहां, क्या अपराध करने वाला है। पुलिस विभाग में कोई कमी नहीं है। पुलिस अच्छा काम कर रही है। रही बात क्राइम बढ़ने की तो देश में एक साथ अपराध खत्म हो जाए ये संभव नहीं है। क्राइम होते रहता है लेकिन उसकी व्यवस्था भी होती रहती है। ऐसी कोई मशीन नहीं बनी है जिससे पुलिस यह पता कर सके की कौन व्यक्ति कहां,क्या अपराध करने वाला है

ज्ञात हो किस्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि इस बार मेरा चुनाव लड़ने का मन नहीं है। उन्होंने कहा कि अब तक जितने चुनाव हुए हैं, चाहे वो 2008 का रहा हो, 2013 या 2018 का, हर बार चुनाव में पूरे मन से खड़ा होता था। हमेशा मन में रहता था कि हां चुनाव लड़ना है, लेकिन इस बार सही में चुनाव लड़ने का उस तरह से मन नहीं है, जैसा कि पहले रहता था। इसी बयान के बाद से मुद्दा गरमाया हुआ है।

error: Content is protected !!