May 18, 2024

छॉलीट्यूब अवॉर्ड सेरेमनी 2022 का आयोजन 18 को, 32 कैटेगरी में दिया जाएगा अवॉर्ड

०० प्रदेश के समस्त छत्तीसगढ़ी कलाकार, निर्माता, निर्देशक व गायक होंगे शामिल

रायपुर। फिल्म जगत का सबसे बड़ा शो छॉलीट्यूब अवॉर्ड सेरेमनी 2022 का आयोजन किया जा रहा है, यह आयोजन ऑर्बिट मीडिया ग्रुप द्वारा किया जा रहा है। जिसमें प्रदेश के समस्त छत्तीसगढ़ी कलाकार, निर्माता, निर्देशक व गायक शामिल होंगे। यह अवार्ड सेरेमनी हमारे छत्तीसगढ़ी कला संस्कृति व धरोहर पर आधारित होगी, जिसमें फोक (लोक) नृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं छत्तीसगढ़ी फिल्मी गीत की धुन पर फिल्म जगत के कलाकार अपना लाइव परफॉर्मेंस देंगे।

इस आयोजन की जानकारी देते हुए ऑर्बिट मीडिया ग्रुप के सीईओ ओम प्रकाश साहू ने बताया कि छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में सराहनीय काम करने वाले कलाकारों का सम्मान किया जायेगा। वर्ष 2021-22 में रिलीज फिल्मों का प्रदर्शन कर ज्यूरी मेबरों द्वारा बारीकी से अध्ययन कर अवॉर्ड संबंधी नामों का चयन किया जा चुका है, यह अवॉर्ड 32 कैटेगरी में दिया जाएगा। साथ ही छत्तीसगढी एल्बम के बढते लोकप्रियता का 6 कैटेगरी में चयन कर उनका सम्मान किया जाएगा। यह आयोजन ऑडिटोरियम, सांइस कॉलेज, रायपुर में 18 जून 2022 को संध्या 5.00 बजे से आयोजित होगा। ऑर्बिट मीडिया ग्रुप के डारेक्टर दीपक टंडन ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील किया है कि अपनी गरिमामय उपस्थित देकर आयोजन को सफल बनाएं। आयोजन की तैयारियों में ऑर्बिट मीडिया ग्रुप के डारेक्टर दीपक टंडन, नरेश पटेल, जगजीत सिंग, आशीष अग्रवाल, निखिल गुप्ता, राहुल अग्रवाल, लीना वर्मा, प्रीति सिंग, सोनी ओझा, सीमा ठाकुर समेत पूरी टीम जुटी हुई है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version