May 19, 2024

मुख्यमंत्री ने दो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और तीन पानी टंकियों का किया लोकार्पण

12 नाले के पानी को किया जाएगा उपचारित
भनपुरी, जोरा और बोरियाखुर्द पानी टंकियों से 2 लाख की आबादी को मिलेगा शुद्ध पेयजल

रायपुर| मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जिले में निमोरा और कारा सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तथा भनपुरी, बोरियाखुर्द और जोरा पानी टंकी का लोकार्पण किया। इससे भनपुरी, जोरा और बोरियाखुर्द पानी टंकियों से 2 लाख की आबादी को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति में सुविधा होगी। उन्होंने इन कार्याें के जरिए नगरवासियों को 156.27 करोड़ रूपए से अधिक राशि की सौगात दी।

ज्ञात हो कि कारा में 35 एमएलडी के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की लागत 33 करोड़ 25 लाख रुपये है। इससे तेंदुआ नाले के पानी को उपचारित किया जायेगा। वहीं 81 करोड़ 87 लाख में एनजीटी के मानकों पर निमोरा में बने छत्तीसगढ़ की सबसे बड़े वाटर ट्रीटमेंट प्लांट  90 एमएलडी के एसटीपी से 11 नालों जिसमें छोकरा नाला, अछोरी नाला, उरकुरा नाला, दलदल सिवनी नाला, सड्डू नाला, तेलीबांधा नाला, आमासिवनी नाला, लाभांडी नाला, जोरा नाला, फुण्डहर नाला और अमलीडीह नाले के गंदे पानी का उपचार किया जाएगा। एसटीपी शुरू होने से 12 बड़े नालों से खारुन में जा रहे गंदे पानी का उपचारित कर उपयोग किया जाएगा।इसी तरह भनपुरी, बोरियाखुर्द और जोरा पानी टंकी के लोकार्पण से 2 लाख की आबादी तक नदी का फिल्टर्ड पानी पहुंचेगा। भनपुरी में 32 सौ किलोलीटर क्षमता वाली पानी टंकी के शुरू होते ही यहां सालभर टैंकर से पानी के लिए लगने वाली लंबी लाइन से नागरिकों को राहत मिलेगी। इसके अलावा जोरा में 10 लाख लीटर और बोरियाखुर्द में 25 लाख लीटर क्षमता की टंकी का लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, सांसद श्री सुनील सोनी, संसदीय सचिव श्री विकास उपाध्याय, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा, धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा, रायपुर महापौर श्री एजाज ढेबर, बिरगांव महापौर श्री नन्दलाल देवांगन, रायपुर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष श्री पंकज शर्मा, नगर पालिक निगम रायपुर के सभापति श्री प्रमोद दुबे, तिल्दा जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुमन देवव्रत नायक, धरसीवां जनपद अध्यक्ष श्रीमती उत्तरा भारती, ग्राम पंचायत निमोरा सरपंच श्री लक्ष्मण पटेल व एमआईसी सदस्य आदि उपस्थित थे।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version