May 18, 2024

भांचा राम के भक्तों को छत्तीसगढ़ कराएगा निशुल्क भोजन, अयोध्या में दो महीने मिलेगा ‘शबरी प्रसादम’

रायपुर। देश में 505 सालों के इंतजार के बाद अयोध्या में भगवान राम की फिर से प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। इसे लेकर पूरे देश भर में उत्साह और भक्ति का माहौल तो है ही, भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी इसे लेकर जबरदस्त उत्साह है। अयोध्या राम मंदिर के समीप सरयू नदी के किनारे छत्तीसगढ़ की ओर से पूरे दो महीने के लिए ‘शबरी प्रसादम’ खोला जा रहा है।

भांचा प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में उनका ननिहाल छत्तीसगढ़ भी शामिल होने जा रहा है। अयोध्या राम मंदिर के समीप सरयू नदी के किनारे खोले जा रही शबरी प्रसादम में 25 जनवरी से लेकर 25 मार्च तक यहां भगवान के भक्तों को निशुल्क भोजन कराया जाएगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ की 6 संस्थाओं को जिम्मेदारी सौंप गई।

24 जनवरी को 30 रसोइयों की टीम को सीएम विष्णु देव साय राममंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ये भोजन कारीगर 60 दिनों तक रहकर अयोध्या में भगवान के भक्तों के लिए भोजन तैयार करेंगे । बीजेपी दफ्तर से, 6 संस्थाओं को जिम्मेदारी दी गई है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!