May 18, 2024

कोरोना से निपटने छत्तीसगढ़ सरकार सक्षम, केंद्र अक्षम होगी तो हम लगवाएंगे वैक्सीन : मंत्री रविंद्र चौबे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि हम उम्मीद करते हैं केंद्र सरकार वैक्सीन का खर्च उठाएगी, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अक्षम होगी तो अपने प्रदेश की जनता को वैक्सीन हम अपने पैसे से लगाएंगे। पैसा केंद्र सरकार दे या न दे हमने वैक्सीनेशन के लिए अच्छी तैयारी की है।

मंत्री चौबे ने कहा कि कोविड से निपटने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार सक्षम है, केंद्र से मदद नहीं मिली तो भी हम प्रदेश के लोगों को वैक्सीन लगवाने में सफल हो पाएंगे। वहीं भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य के लोगों की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी राज्य सरकार की है इसलिए मुख्यमंत्री को आगे आकर यह घोषणा करनी चाहिए कि हम राज्य की जनता को मुफ़्त में कोरोना वैक्सीन लगवाएंगे।

बता दें कि आज से पूरे देश में कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गई है, केंद्र सरकार ने पहले चरण में शामिल 3 करोड़ लोगों को वैक्सीन का खर्च उठाने की घोषणा की है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version