September 13, 2024

बाड़े से भागा चीता : कूनो नेशनल पार्क से ओबान चीता गायब; यहां मिली आखिरी लोकेशन, ढूंढने में जुटी वन विभाग की टीम

भोपाल । मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। नामीबिया से लाए गए चीतों में से एक नर चीता ओबान भाग गया है। देर रात से ओमान कूनो नेशनल पार्क से लापता है। वन विभाग की टीम ओबान को ढूंढने में जुटी हुई है। इसकी सूचना लगने के बाद अफसरों के हाथ पांव फूल गए हैं। आसपास के गाँवों में भी इसे लेकर हड़कंप हैं।

जानकारी के मुताबिक शनिवार और रविवार की रात नर चीता ओबान पार्क से भाग गया है. ओमान की आखिरी लोकेशन बड़ौदा गांव मिली है. ओमान के गले पर कॉलर आईडी लगी हुई है, जिससे उसकी जानकारी मिल पाई है. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई है. अब वन विभाग की टीम ओबान को ढूंढने में लग गई है।

इससे पहले मादा चीता ‘साशा’ की मौत हो गई थी. जिसके बाद श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन 19 चीतों की 24 घंटे निगरानी कर रहा था. बावजूद ओबन चीता भाग गया.

बता दें छह महीने पहले कूनो नेशनल पार्क में चीतों को बसाया गया है. चार चीते खुले में घूम रहे हैं, तीन बड़े बाड़े में है और 12 चीते क्वारंटीन हैं. कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन के अनुसार सभी चीतों की सेहत का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

error: Content is protected !!