January 14, 2026

अष्टमी पर चरामेति की अभिनव पहल : एक दिन से एक माह तक की 40 से ज्यादा बच्चियों को बेबी कीट का वितरण

mahashami
रायपुर| चैत्र नवरात्र की अष्टमी के दिन चरामेति फाउंडेशन ने अभिनव पहल करते हुए हेल्थ वेलनेस सेन्टर,  खो खो पारा एक दिन से लेकर एक माह तक की चालीस से ज्यादा बच्चियों को बेबी कीट वितरित की गई।
राजेन्द्र ओझा ने बताया कि इस अवसर पर बच्चियों को बेबी कीट के अतिरिक्त उनके परिवार को बिस्कुट, खिलौने आदि अन्य सामग्री का भी वितरण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम डॉ पंकज नागरची, डॉ मृणालिका ओझा, डॉ प्रीति नारायण,  डॉ पी लाल, अनुकृति ओझा साल्वे, श्री नीरज संघवी, श्री हार्दिक भाई, श्री सूर्या अग्रवाल, श्री प्रशांत महतो, श्री रंजीत रात्रे, श्री ओम साहू, श्री रोशन बहादुर आदि की उपस्थिति एवं सहयोग से संपन्न हुआ।
error: Content is protected !!