May 18, 2024

CGPSC मुख्य परीक्षा : सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग

बिलासपुर।  CGPSC मुख्य परीक्षा के लिए हर जिले में केंद्र बनाने के लिए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है. इसपर डिवीजन बेंच ने 2 हफ्ते बाद सुनवाई निर्धारित की है. पीएससी में मुख्य परीक्षा के लिए जारी चयन सूची को लेकर याचिकाएं दायर की गई थी. जिसपर हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी होने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया गया है। 

इसी बीच एक अभ्यर्थी जितेश जायसवाल ने हाईकोर्ट में एडवोकेट पी आचार्य के जरिए एक जनहित याचिका दाखिल की है. यह जनहित याचिका चीफ जस्टिस और जस्टिस पीपी साहू की डिविजन बेंच में पेश की गई. याचिका में कहा गया कि लोक सेवा आयोग ने पूरे प्रदेश में संभागीय स्तर पर परीक्षा केंद्र तय किए हैं. इसके बाद भी कई संभागों में परीक्षा केंद्र इतनी दूर है कि अभ्यर्थियों के लिए वहां पहुंच पाना मुश्किल होगा.

प्रत्येक जिले में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग याचिका में की गई है. याचिका में सभी 27 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की मांग की गई है. मामले में याचिकाकर्ता से फिलहाल 5 हजार रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट करने को कहा गया है. मामले की सुनवाई दो हफ्ते बाद होगी. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version