May 19, 2024

CG : KPS की बस में सीट को लेकर दो छात्रों में मारपीट, जूनियर छात्र के सिर में आई गंभीर चोट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के केपीएस स्कूल डूंडा के एक जूनियर छात्र ने अपने सीनियर छात्र के खिलाफ बस में सीट पर बैठने के विवाद पर जमकर मारपीट कर दी। वह अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने और डंडे से सिर फोड़ने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आजाद चौक थाने में अपराध दर्ज किया गया है। घटना गुरुवार दोपहर की है।

पुलिस के मुताबिक मुकुट नगर निवासी 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने 12वीं के सीनियर छात्र के खिलाफ मारपीट करने एफआइआर दर्ज करवाई है। जूनियर छात्र ने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक को दोपहर में छुट्टी होने के बाद वह स्कूल बस से अपने घर आ रहा था। इसी दौरान उसका सीनियर छात्र सीट पर बैठने को लेकर विवाद करने लगा। उसका सीनियर बूढ़ातालाब के पास बस से उतर गया। इसके बाद अपने अन्य चार-पांच साथियों के साथ वह बस का पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंचा। जैसे ही बस से उतरा, सीनियर छात्र और उसके दोस्तों ने उसे रास्ते में रोका और उसके साथ मारपीट करते हुए डंडे से वार कर उसका सिर फोड़ दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

गौरतलब है कि अभी बीते अप्रैल में ही इसी स्कूल के एक वैन से नर्सरी सी एक बच्ची रोड पर गिर गई थी। और आज इस घटना ने स्कूल प्रबंधन की पोल खोल दी है। पुलिस प्रशासन ने शहर के हर स्कूल को अपनी बसों में स्कूल की ओर से एक अटेंडर नियुक्त करने कहा था। लेकिन अटेंडर के बजाए कंडक्टर के भरोसे छोड़ दिया गया है।

सूत्रों ने बताया कि स्कूल प्रबंधन ने कुछ महीने पहले ही 12वीं के सीनियर छात्र और उसके भाई के बस से आने-जाने की सुविधा सस्पेंड कर दिया था। उस वक्त इन लोगों ने एक छात्रा के बाल (चोटी) बस में ही जला देने की शिकायत मिली थी। उसके बाद संभव आज बस में जबरदस्ती चढ़ा या स्कूल ने सस्पेंशन खत्म किया, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version