May 5, 2024

CG – तुलसी विवाह के लिए सजा बाजार : 60 से 120 रुपए जोड़ी में बिक रहा गन्ना, जानिए आज का दिन क्यों है खास

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी मतलब आज देवउठनी का पर्व मनाया जा रहा है. आज के दिन तुलसी माता का विवाह किया जाता है. इसके लिए गन्ने से घरों में मंडप बनाया जाता है. राजधानी में इस बार गन्ना 60 रुपए से लेकर 120 रुपए जोड़ी तक मिल रहा है.

यह एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित रहता है. पूरे विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. बताया जाता है कि एकादशी व्रत से विष्णु की विशेष कृपा और मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है. आज के दिन भगवान विष्णु चार महीने का शयन काल पूरा करने के बाद जागते हैं.

देवउठनी पर माता तुलसी के विवाह का आयोजन होता है. आज सभी मांगलिक कार्यों की भी शुरुआत होती है. रायपुर के आमापारा, गोलबाजार, आजाद चौक, GE रोड, भनपुरी , बीरगांव, टिकरापारा, जयस्तंभ चौक, गुढियारी, फाफाडीह, पुरानीबस्ती, बुढेश्वर चौक, डीडी नगर जैसे कई जगहों में गन्ने का बाजार सजकर तैयार है. बाजार में गन्ने के साथ, शकरकंद, बेर, चना भाजी, सिंघाड़ा, गेंदा के फूल, आंवला, जैसे कई पूजा की समान का बाजार लगा है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!