January 28, 2026

CG – चिल्फी घाटी में जाम : दो ट्रकों में खराबी, रातभर से रास्ते पर आवागमन ठप, 25 किमी तक गाड़ियों का रेला

road-block-02

कवर्धा। छत्तीसगढ़ को मध्यप्रदेश से जोड़ने वाली नेशनल हाइवे 30 रायपुर-जबलपुर मार्ग पर चिल्फी घाटी में दो ट्रक खराब हो जाने के चलते 20 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है. समाचार लिखे जाने तक मौके पर मौजूद पुलिस के जवान जाम को हटाने में जुटे हुए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे 30 चिल्फ़ी घाट में नागमोड़ी के पास दो ट्रक के खराब हो जाने से लगभग 20 किमी तक जाम लगा हुआ है. रास्ते में फंसे ट्रक चालक ने बताया कि शनिवार शाम से जाम में फंसे हुए हैं. यहां आए दिन इस तरह का जाम लगता रहता है.

सड़क जाम की वजह से यात्री बस सवार व ट्रक चालक काफी परेशान हैं. बीच सड़क पर पहले तो खाने-पीने की चीजों की किल्लत और ऊपर से लगातार हो रही बारिश ने फंसे हुए लोगों की परेशानी को और बढ़ा दिया है. जानकार आए दिन इस तरह की आने वाली परेशानी को दूर करने स्थाई उपाय की बात कह रहे हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!