January 16, 2026

कारोबारी से 11 करोड़ रुपये की ठगी, बैंक में गिरवी रखी जमीन को बेचा, जांच में खुले कई राज

thagi

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जमीन के नाम पर लूट का मामला सामने आया है। यहां एक कारोबारी से जमीन के नाम पर 11 करोड़ 51 लाख रुपये की ठगी की गई है। कारोबारी ने मामले की शिकायत 16 जनवरी को पुलिस में कराई है। मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बैंक में गिरवी रखी है जमीन
पीड़ित कारोबारी ने बताया कि हाई-टेक एब्रेसिव्स प्राइवेट लिमिटेड और उससे जुड़े लोगों ने 11 करोड़ रुपये की ठगी की है। पीड़ित कारोबारी के अपना नाम नाम विकास कुमार गोयल बताया है। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि बलौदाबाजार जिले में एक जमीन खरीदी और एग्रीमेंट होने के बाद 11 करोड़ 51 लाख रुपये एडवांस के तौर पर दिए। जमीन की रजिस्ट्री होने से पहले उन्हें इस बात की जानकारी हुई की जिस जमीन का सौदा किया गया है वह पहले से बैंक में गिरवी रखी हुई है।

11 करोड़ रुपये कारोबारी ने दिए
कारोबारी ने पुलिस को बताया कि सेल्स एग्रीमेंट के बाद उनकी कंपनी ने अलग-अलग तारीखों पर चेक और ऑनलाइन माध्यम से हाई-टेक एब्रेसिव्स प्राइवेट लिमिटेड के अकाउंट में कुल 11.51 करोड़ रुपये एडवांस पेमेंट के तौर पर ट्रांसफर किए। उन्होंने बताया कि पैसे ट्रांसफर होने के बाजद उन्होंने जमीन की जांच की। जिसके बाद उन्हें प्रांस की जानकारी जानकारी हुई। उन्होंने बताया कि जमीन के एग्रीमेंट के लिए अक्टूबर 2025 से बातचीत शुरू हुई थी।

कारोबारी की जांच में पता चला कि जमीन पहले से ही एक बैंक के पास गिरवी रखी हुई थी। इसके अलावा 2019 में डेट रिकवरी ट्रिब्यूनल (DRT) मुंबई ने पहले ही एक आदेश जारी किया था। बैंक को इस जमीन से अपना बकाया वसूलने का अधिकार दिया गया था।

शिकायत पर कार्रवाई
कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने फौरन एक्शन लिया है। पुलिस ने हाई-टेक एब्रेसिव्स कंपनी के डॉयरेक्टर, प्रमोटर और शेयरहोल्डर को गिरफ्तार किया है। जबकि इस मामले में बाकी 9 आरोपियों की तलाश की जा रही है। सीएसपी ईशू अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कारोबारी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। दस्तावेजों की जांच की जा रही है। सभी की गिरफ्तारी जल्द होगी।

error: Content is protected !!