November 1, 2024

AUS vs AFG : ग्लेन मैक्सवेल का धमाकेदार दोहरा शतक, अफगानिस्तान के खिलाफ लगभग हारे हुए मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीता

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमों के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर लगाया। अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट ने नुकसान पर 291 रन बनाए। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से जीत दिलाई। इससे पहले इब्राहिम जादरान ने नाबाद 129 रन की पारी खेली। वहीं, राशिद खान ने 18 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

ग्लेन मैक्सवेल की ऐतिहासिक पारी
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने शुरुआती 5 विकेट 69 रन पर ही गंवा दिए थे। सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड बिना खाता खोले आउट हुए। डेविड वॉर्नर भी 18 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। मिचेल मार्श ने 24 रन और मार्नस लबुशेन ने 14 रन बनाए। जोश इंगलिस तो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई। ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंदों पर नाबाद 201 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के लगाए।

अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने भी दिखाया दम
इससे पहले अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। अफगानिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 291 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 143 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 129 रन बनाए। इसी के साथ वह वर्ल्ड कप में शतक ठोकने वाले पहले अफगानिस्तानी क्रिकेटर भी बन गए। इब्राहिम जादरान के अलावा राशिद खान ने 18 गेंदों में 35 रन की तूफानी पारी खेली।

error: Content is protected !!