May 21, 2024

CG : स्कूल पर गिरी गाज; आकाशीय बिजली गिरने से एक छात्र की मौत, चार बच्चे भी झुलसे…

सूरजपुर। चांदनी बिहारपुर इलाके के शासकीय प्राथमिक शाला रेड़िया पारा खैरा में भोजनावकाश के दौरान स्कूल परिसर में खेल रहे बच्चों पर आकाशीय बिजली गिरने से एक नौ वर्षीय आदिवासी छात्र की मौत हो गई। वहीं चार बच्चों के साथ ही एक नर्स झुलस गई। आकाशीय बिजली की चपेट में एक बच्चे की मौत से स्कूल में अफरातफरी मच गई। घायल चारों बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया।

घटना मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे की बताई गई है। बताया गया कि बिहारपुर इलाके की ग्राम पंचायत खैरा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला रेड़िया पारा में भोजनावकाश के दौरान करीब डेढ़ बजे स्कूली बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे और नर्स ज्योति पैकरा वैक्सिनेशन करने स्कूल परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र गई हुई थी। इसी दौरान बिगड़े मौसमी मिजाज के बीच स्कूल परिसर में आकाशीय बिजली गिरी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से ग्राम खैरा निवासी कक्षा चौथी के छात्र लक्ष्मण सिंह पिता रामलाल गोंड़ नौ वर्ष की मौत हो गई। वहीं अमरजीत सिंह पिता कुंभकरण आठ वर्ष कक्षा दूसरी, सहदेव सिंह पिता रामनाथ आठ वर्ष कक्षा दूसरी, शिवराम सिंह पिता रामकिशन आठ वर्ष कक्षा चौथी, भवन सिंह पिता देवनारायण सिंह सात वर्ष कक्षा दूसरी व शिवराम पिता रामकिशुन नामक छात्रों के साथ ही नर्स ज्योति पैकरा झुलस गए।

घटना से स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही बिहारपुर और मोहरसोप का स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंच गया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से घायल नर्स ज्योति पैकरा का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहरसोप में उपचार जारी है। वहीं घटना में घायल उक्त चारों बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डा़ सुरेश मिश्रा व उनकी टीम द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला चिकित्सालय सुरजपुर रिफर कर दिया है।

नही लगा था तड़ित चालक

ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल भवन में आकाशीय बिजली से बचाव के लिए तड़ित चालक नही लगाया गया है। उनका कहना है कि तड़ित चालक लगे रहने से आदिवासी बालक की मौत नही होती। उन्होंने आक्रोश जाहिर करते हुए इलाके के सभी स्कूलों में तड़ित चालक लगाए जाने की मांग की है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!