May 26, 2024

रायपुर : एम्स के नर्सिंग ऑफिसर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, अब राज्य में कुल 7 एक्टिव केस

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित  एम्स के एक नर्सिंग ऑफिसर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटव आई है।  कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ में किसी नर्सिंग स्टाफ को कोरोना संक्रमण का यह पहला मामला है।  इसकी पुष्टि एम्स रायपुर ने भी कर दी  है।  पॉजिटिव नर्सिंग ऑफिसर मरीजों की देखभाल करता था।अब छत्तीसगढ़ में एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। 

एम्स निदेशक नितिन नागलकर ने बताया कि एक नर्सिंग ऑफिसर कोरोना पाजीटिव पाया गया है।  फ़िलहाल वो ड्यूटी के बाद 14 अप्रैल से क्वारंटाइन में थे।  उसमें पिछले 10 दिनों तक कोई लक्षण नहीं था।  रिपोर्ट भी निगेटिव आया था, लेकिन इस बार के रिपोर्ट में पॉज़िटिव आया है।  सात दिन की ड्यूटी ख़त्म होने के बाद उन्हें ये क्वारंटाइन में रखा गया था।  रिपोर्ट मिलने के बाद उन्हें एम्स लाया जा रहा है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version