May 8, 2024

चुनाव आयोग के ऐतराज के बाद शिक्षा विभाग एक्शन में, सचिवों व संचालकों को जारी किया ट्रांसफर, पोस्टिंग, प्रमोशन सहित इन गतिविधियों को लेकर निर्देश

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा विभाग में तबादलों पर अब रोक लगा दिया गया हैं। चुनाव आयोग की तरफ से शिक्षा विभाग में ट्रांसफर पोस्टिंग पर ऐतराज जताये जाने के बाद अब शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किया है। स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से डीपीआई, संचालक एससीईआरटी, प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा, सचिव एनसीसी, सचिव ओपन स्कूल, सचिव राज्य शिक्षा आयोग, सचिव माशिम, प्रबंध संचालक पाठ्य पुस्तक निगम, सचिव संस्कृत बोर्ड, सचिव मदरसा बोर्ड और सचिव स्काउट गाईड को निर्देश जारी कर ट्रांसफर, पोस्टिंग पर रोक लगा दिया है।

शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि आचार संहित लागू होने के बाद किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की नियुक्ति, ट्रांसफर, पोस्टिंग, भारमुक्त, पदभार व प्रमोशन नहीं दिया जायेगा।

error: Content is protected !!