April 30, 2024

छत्तीसगढ़ के 72 डॉग्स 15 घोड़ों सहित भारत में 3800 से अधिक जानवर दे रहे पुलिस को सेवा : आंकड़े

नई दिल्ली।  भारत में 2,300 से अधिक कुत्ते और 1,415 घोड़े पुलिस को सेवा दे रहे हैं।  इस मामले में गुजरात सबसे पहले पायदान पर है और फिर इसके बाद उत्तर प्रदेश तथा महाराष्ट्र का नंबर है। छत्तीसगढ़ में भी इस तरह के 87 जानवर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिनमें सर्वाधिक ‘स्निफर डॉग्स’ 47,  ‘ट्रैकर डॉग्स’ 25 और घोड़ों की संख्या 15 हैं। 

पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो द्वारा जारी किए गए एक जनवरी 2020 तक के आंकड़ों के अनुसार गुजरात पुलिस की सेवा में सर्वाधिक घोड़े और ऊंट हैं. महाराष्ट्र पुलिस की सेवा में सर्वाधिक ‘स्निफर डॉग्स’ तथा उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा में सर्वाधिक ‘ट्रैकर डॉग्स’ हैं.

ब्यूरो ने नवीनतम ब्योरे में कहा है कि भारत में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ‘ट्रैकर्स डॉग्स’, ‘स्निफर डॉग्स’ घोड़े और ऊंटों सहित 3,867 जानवर हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय की इकाई पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल मिलाकर 2,365 कुत्ते (1,516 स्निफर और 849 ट्रैकर्स), 1,415 घोड़े, 28 ऊंट और 59 अन्य जानवर हैं.

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में गुजरात पुलिस की सेवा में सर्वाधिक 574 जानवर हैं. इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की सेवा में 428, महाराष्ट्र पुलिस की सेवा में 298 और मध्य प्रदेश पुलिस की सेवा में 244 जानवर हैं.

गुजरात पुलिस के पास 422 घोड़े, 69 स्निफर, 49 ट्र्रैकर्स कुत्ते हैं. इसके अलावा इसके पास 28 ऊंट और छह अन्य श्रेणी के जानवर हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस के पास 215 घोड़े, 96 स्निफर और 117 ट्रैकर्स कुत्ते हैं. हालांकि, इस राज्य की पुलिस से संबंधित ब्योरे में ऊंटों और अन्य जानवरों से संबंधित आंकड़ा उपलब्ध नहीं है.

महाराष्ट्र पुलिस की सेवा में 194 स्निफर और 104 ट्रैकर्स कुत्ते हैं, लेकिन कोई घोड़ा या ऊंट नहीं है. वहीं, मध्य प्रदेश पुलिस के पास 132 घोड़े, 68 स्निफर और 44 ट्रैकर्स कुत्ते हैं.

तेलंगाना पुलिस की सेवा में 235, तमिलनाडु में 226, कर्नाटक में 208, पश्चिम बंगाल में 197, राजस्थान में 187, आंध्र प्रदेश में 181, केरल में 157, बिहार में 147 और पंजाब पुलिस की सेवा में 127 जानवर शामिल हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस की सेवा में 86 जानवर शामिल हैं, जिनमें 15 ट्रैकर्स और 59 स्निफर कुत्ते तथा 12 घोड़े शामिल हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version