January 24, 2026

दंतेवाड़ा में एसटीएफ के जवान ने खुद की सर्विस रायइल से गोली मारकर की खुदकुशी

Crime-Scene-Experience-Header-Image

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़  के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी खबर है. नक्सल मोर्चे पर तैनात स्पेशल टास्क फोर्स के जवान ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी  कर ली है. बताया जा रहा है कि गोली लगने से जवान की मौके पर ही मौत हो गई है. जवान का नाम रामाराम स्वामी बताया जा रहा है. जवान पोटाली कैंप में पदस्थ था. गुरुवार सुबह जवान ने कैंप में ही अपने सर्विस रायइल से खुद को गोली मार ली. गोली की आवाज सुनते ही कैंप में मौजूद बाकी के जवान मौके पर पहुंचे. इसके बाद आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई।

एसपी अभिषेक पल्लव ने की जवान केखुदकशी की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि जवान रामाराम स्वामी ग्राम चला जिला सिककर राजस्थान का निवासी था. गुरुवार सुबह जवान ने पोटाली कैंप में अपने सर्विस रायइल से अपने गर्दन में गोली मार ली. फिलहालस आत्महत्या के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है. जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!