January 28, 2026

छत्तीसगढ़ : कोरोना वायरस के चलते अब तक 390 कैदी जेल से रिहा

copy_of_central_jail

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सूबे की विभिन्न जेलों से अब तक कुल 390 कैदियों को छोड़ा जा चुका है।  जिनमें से 302 कैदियों को अंतरिम जमानत पर, 79 कैदियों को पैरोल पर और 9 कैदियों को सजा पूरी करने पर अलग-अलग जेलों से छोड़ा गया है।

देश में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जेलों से कैदियों की संख्या कम करने का निर्णय लिया गया था।  जिससे जेलों में बंद कैदियों में कोरोना वायरस का खतरा कम किया जा सके।  इसी क्रम में 29 मार्च को इन कैदियों को कुछ शर्तों के अधीन अंतरिम जमानत और पैरोल पर छोड़ा गया है।
error: Content is protected !!