January 26, 2026

बिलासपुर : चौथी मंजिल से कूदकर व्यापारी ने दी जान

7bsp

बिलासपुर।  चौथी मंजिल से गिरने से एक व्यवसायी की मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई है. फिलहाल आत्महत्या है या दुर्घटना इसकी पुलिस द्वारा पातासाजी की जा रही है।  


बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच मर्ग कायम कर पंचनामा कार्रवाई कर रही है. बताया जा रहा है कि मृतक रतनपुर का रहने वाला अनिल गुप्ता है, जो परिवार समेत पिछले कुछ समय से थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्री राम प्लाजा में रहता था. देर रात अनिल गुप्ता ने अचानक अपार्टमेंट की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस पोस्टमॉर्ट्म रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा करने की बात कर रही हैं. 

error: Content is protected !!