January 28, 2026

कोरोना : सोशल मीडिया में फेक न्यूज को लेकर सीएम ने लोगों को किया सचेत

Screenshot_2020-03-15-13-22-35-99
रायपुर। कोरोना वायरस को लेकर देश-दुनिया में मची हलचल के बीच फेक न्यूज भी तेजी से सोशल मीडिया के जरिए फैल रहा है।  इसी तरह का एक फेक न्यूज सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसको लेकर स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लोगों को सचेत किया है। 
कोरोना अलर्ट के नाम से वायरल फेक न्यूज में हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, आईआईआईटी, मंत्रालय और नया रायपुर के सेक्टर क्षेत्र को 24 घंटे के भीतर खाली करने की बात कही गई है।  मुख्यमंत्री ने इस फेक न्यूज को एक्सपोज करते हुए ट्वीट किया है कि इस तरह की खबरों को [email protected] पर भेजकर शिकायत दर्ज कराकर जागरूक नागरिक होने का कर्तव्य निभाने की अपील की है। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!