November 12, 2025

कोरोना ने रोकी राजधानी रायपुर की रफ्तार, सार्वजनिक स्थलों में पसरा सन्नाटा

pvr
रायपुर।  छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस को लेकर हाई-अलर्ट घोषित किया गया है।  सरकार ने सभी सार्वजनिक स्थल को 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दिए हैं।  ऐसे में रविवार के दिन सभी भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सन्नाटा पसरा रहा। वही नवरात्र के मद्देनजर सूबे के धार्मिक स्थलों में लगने वाले मेलों पर भी रोक लगा दी गई हैं।
रविवार के दिन रायपुर के सभी मल्टीप्लेक्स, सिनेमाघर बाजारों में काफी रौनक देखने को मिलती थी, लेकिन शासन के आदेश के बाद अब सभी जगह वीरान पड़े हुए हैं। बाज़ारों में जरूर जरुरी सामानों को खरीदने लोग पहुँच रहे हैं।
बता दें कि सिनेमाघर, शैक्षिक संस्थाएं सहित उन सभी स्थानों को बंद किया गया है, जहां पर काफी संख्या में लोग इक्ट्ठा होते थे. इन सबके बीच स्वास्थ्य विभाग की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं।  इसके अलावा धार्मिक, सांस्कृतिक सहित उन तमाम कार्यक्रमों को भी रद्द किया गया है, जिसके लिए कलेक्टर की ओर से पूर्व में एनओसी जारी किया गया था।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!