November 17, 2025

ईरान के बड़े धार्मिक नेता आयतुल्ला हाशीम बाथेई की कोरोना से मौत

Ayatollah-Hashem-Bathaei

तेहरान।  ईरान के सर्वोच्च नेता का चुनाव करने वाले शीर्ष धार्मिक संगठन के 78 वर्षीय सदस्य की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है. ईरानी समाचार एजेंसी फार्स और तस्नीम की रिपोर्टों के अनुसार ‘मजिलसे खबरगाने रहबरी’ के सदस्य आयतुल्ला हाशीम बाथेई की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है. इस मजलिस को देश के शीर्ष नेता का चुनाव करने और उसे हटाने का अधिकार प्राप्त है. यही नेता देश की सभी महत्वपूर्ण नीतियों पर अंतिम फैसला लेती है.

समाचार एजेंसियो ने सोमवार को बताया कि ईरान के कई शीर्ष अधिकारी इस वायरस से संक्रमित हैं, जिनमें से कई हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है. ईरान में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से 129 और लोगों की मौत हो गयी है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 853 हो गयी है. ईरान में 14000 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं.

गौरतलब है कि रविवार को ईरान के विदेश मंत्री जावेद जरीफ ने ईरान में कोरोना से हो रही मौतों के लिए अमेरिका के लगाए आर्थिक प्रतिबंधों को जिम्मेदार बताया था. जावेद ने कहा था- राष्ट्रपति हसन रूहानी ने दुनिया भर के अपने समकक्षों को एक ख़त लिखकर बताया है कि ईरान ने कैसे कोरोना से लड़ने का काम किया है, हालांकि अमेरिका के लगाए आर्थिक प्रतिबंध इन अभियान की राह में लगातार रोड़ा बन रहे हैं. ये अमानवीय है कि किसी की धौंस के चलते निर्दोष लोगों की जान जा रही है. ये वायरस राजनीति और भूगोल नहीं समझता है, और ऐसे वक़्त पर हमने भी ये सब नहीं देखना चाहिए.

सरकारी समाचार एजेंसी इरना ने इस महामारी के खिलाफ अभियान का नेतृत्व कर रहे अली रेजा ज़ली के हवाले से कहा, यदि यही प्रवृत्ति जारी रहती है, तो संसाधन पर्याप्त नहीं होंगे. ऐसा माना जाता है कि ईरान में लगभग 110,000 अस्पताल बिस्तर हैं जिसमें से 30,000 तो राजधानी तेहरान में हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, मारे गये लोगों में 55 प्रतिशत लोग 60 साल के आसपास जबकि 15 प्रतिशत 40 वर्ष से अधिक उम्र के थे.

error: Content is protected !!