May 15, 2024

टीम इंडिया ने 3 खिलाड़ियों को किया बाहर, वनडे वर्ल्ड कप में ये होंगे रोहित शर्मा के ‘स्पेशल 15’!

मुंबई। वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की सूरत कैसी होगी, इसे लेकर तस्वीर अब लगभग साफ हो चुकी है. PTI के मुताबिक BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने 2 सितंबर की देर रात उन 15 खिलाड़ियों को चुन लिया है, जो वर्ल्ड कप में खेलने वाली टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं. खबर है कि इस टीम में केएल राहुल अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं वहीं संजू सैमसन को स्थान नहीं मिला है.

रिपोर्ट के मुताबिक, टीम इंडिया के सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन अजीत अगरकर ने श्रीलंका पहुंचकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ से बात की और टीम का चयन किया. तीनों के बीच ये मीटिंग एशिया कप में भारत- पाकिस्तान मैच के बाद हुई, जो कि बारिश के चलते रद्द हो गया.

वर्ल्ड कप टीम से कौन इन, कौन आउट, सारे जवाब यहां?
खबर है कि वनडे वर्ल्ड कप की टीम से सिर्फ संजू सैमसन का ही पत्ता नहीं कटा है. उनके अलावा तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा भी अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे हैं. ये तीनों खिलाड़ी एशिया कप की टीम इंडिया का हिस्सा थे. सैमसन रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम के साथ जुड़े थे.

इन तीनों के बाहर होने के अलावा इशान किशन को पाकिस्तान के खिलाफ खेली उनकी पारी का इनाम मिला है. रोहित शर्मा की कमान वाली वर्ल्ड कप टीम में शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर के अलावा सूर्यकुमार यादव को भी जगह मिली है.

4 ऑलराउंडर, 3 तेज गेंदबाजों वाली वर्ल्ड कप टीम!
टीम में ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर होंगे. इन चारों का चयन बैटिंग में गहराई लाने के मकसद से भी किया गया है. इनके अलावा गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज भारत के पेस अटैक को लीड करते दिखेंगे. इनके अलावा खबर है कि कुलदीप यादव भी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.

राहुल फिट, मेडिकल टीम ने दिया क्लीन चिट
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक सलेक्शन को लेकर चली बैठक में केएल राहुल की फिटनेस पर काफी चर्चा हुई. खबर है कि उनका सेलेक्शन मेडिकल टीम के ग्रीन सिग्नल देने के बाद किया गया है. राहुल फिलहाल NCA मे हैं. लेकिन, अब वो जल्दी ही एशिया कप के लिए श्रीलंका की उड़ान भरेंगे. बता दें कि इंजरी को लेकर वो शुरुआती 2 मैचों से बाहर थे.

वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम चुनने की डेडलाइन 5 सितंबर है. इस तारीख तक ही सभी क्रिकेट बोर्ड को अपनी टीम ICC को सौंपनी है. मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय सेलेक्शन कमिटी पहले टीम का चयन 4 सितंबर की शाम करने वाली थी. लेकिन, जब मेडिकल टीम ने राहुल को क्लीन चिट दे दिया तो ऐसा माना गया कि अब एक दिन का और इंतजार करने का कोई मतलब नहीं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version