May 18, 2024

IND vs AUS: टीम इंडिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से किया कब्जा, ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मैच में दी पटखनी

राजकोट। IND vs AUS ODI Series: रोहित शर्मा और विराट कोहली की अच्छी शुरुआत भारत को जीत नहीं दिला सकी. ऑस्ट्रेलिया ने राजकोट वनडे में टीम इंडिया को 66 रनों से हरा दिया है. हालांकि रोहित ब्रिगेड ने यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. रोहित ने गगनचुंबी छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली. कोहली ने अर्धशतक लगाया. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए. ऑस्ट्रेलिया ने 352 रन बनाए थे. उसके लिए मिचेल मार्श ने 96 रनों की शानदार पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए.

सीरीज जीती, लेकिन राजकोट में मिडिल ऑर्डर ने टेके घुटने

टीम इंडिया ने विश्व कप 2023 से ठीक पहले सीरीज तो जीत ली है, लेकिन राजकोट की हार को पचाना आसान नहीं होगा. भारत की मिडिल ऑर्डर की कमजोरी इस मुकाबले में फिर से उबर कर सामने आ गई है. अगर रोहित, कोहली और अय्यर की पारियों को छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर सका. केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट हुए. सूर्यकुमार यादव 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रवींद्र जडेजा 35 रन ही बना सके. वाशिंगटन सुंदर को ओपनिंग का मौका मिला था. वे महज 18 रन बनाकर आउट हुए.

अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी टीम इंडिया

टीम इंडिया को रोहित शर्मा ने अच्छी शुरुआत दी. उन्होंने 57 गेंदों का सामना करते हुए 81 रन बनाए. रोहित की इस पारी में 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे. उन्होंने कोहली के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. कोहली ने 61 गेंदों में 56 रन बनाए. कोहली ने 5 चौके और एक छक्का लगाया. श्रेयस अय्यर ने 43 गेंदों में 48 रन बनाए. उन्होंने 2 छक्के और एक चौका लगाया. सूर्या 8 रन बनाकर चलते बने. कुलदीप 2 रन और बुमराह 5 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह भारतीय टीम 49.4 ओवरों में 286 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई.

ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने बॉलिंग में कमाल दिखाया. मैक्सवेल ने 10 ओवरों में 40 रन देकर 4 विकेट लिए. हेजलवुड ने 8 ओवरों में 42 रन देकर 2 विकेट लिए. स्टार्क, कमिंस, ग्रीन और संघा ने एक-एक विकेट लिए.

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने गेंदबाजों को किया पस्त

राजकोट में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की हालत खराब कर दी. ओपनर मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने अटैकिंग बैटिंग शुरू की. वॉर्नर ने 34 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए. उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. ऑस्ट्रेलिया का पहला 8.1 ओवर में 78 रनों के स्कोर पर गिरा. इसी समय लग गया था कि स्कोर 300 रनों के पार पहुंचने वाला है. मार्श ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाए. उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के लगाए. टीम का दूसरा विकेट 28वें ओवर में गिरा. इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया के रनों की रफ्तार नहीं रूकी.

कंगारू टीम के लिए स्टीव स्मिथ और लाबुशेन ने भी ताबड़तोड़ बैटिंग की. स्मिथ ने 61 गेंदों में 74 रन बनाए. उन्होंने 8 चौके और एक छक्का लगाया. लाबुशेन ने 58 गेंदों में 72 रन बनाए. कप्तान पैट कमिंस ने नाबाद 19 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल बल्ले से तो कमाल नहीं दिखा सके. लेकिन गेंदबाजी के दौरान फैंस का दिल जीत लिया. मैक्सवेल 5 रन बनाकर आउट हुए थे.

बता दें कि भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने पहला मैच 5 विकेट और दूसरा मैच 99 रनों से जीता था. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे मुकाबले में 66 रनों से जीत हासिल की.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version