May 5, 2024

एक ही मैच में लगे सबसे तेज शतक और अर्धशतक, इन प्लेयर्स ने ध्वस्त किए रोहित-युवराज के बड़े रिकॉर्ड

नई दिल्ली। नेपाल स्टार बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ने एक ऐसा कारनामा कर दिया है, जिसके बारे में शायद ही कोई दुनिया का बल्लेबाज सोच सकता था। इस बल्लेबाज ने मंगोलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनशेनल मुकाबले में सिर्फ 9 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने भारत के युवराज सिंह के 12 गेंदों में लगाई गई हाफ सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ा। यही नहीं, इसी मैच में उनके साथी कुशल मल्ला ने सिर्फ 34 गेंदों में शतक जड़ने का कारनामा किया है, जबकि टीम ने 20 ओवरों में 314 रन बनाए। ये तीनों ही वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

Asian Games 2023 Nepal vs Mongolia: एशियन गेम्स 2023 में इस समय नेपाल और मंगोलिया के बीच T20I मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मंगोलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो गलत साबित हुआ। नेपाल के बल्लेबाजों ने इस मैच में ऐसी बल्लेबाजी की, जो आज से पहले ही शायद टी20 इंटरनेशनल मैच में देखी गई हो। नेपाल के कुशल मल्ला और दीपेंद्र सिंह ने इस T20I मैच में सबसे तेज शतक और सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिए। उन्होंने भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

इस प्लेयर ने लगाया सबसे तेज शतक
मंगोलिया के खिलाफ नेपाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जब आशिफ शेख सिर्फ 16 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कुशल मल्ला ने विस्फोटक बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए और मंगोलियाई गेंदबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया। उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए। उन्होंने 34 गेंदों में ही शतक पूरा कर लिया। इसी के साथ वह टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए। मंगोलिया के खिलाफ उन्होंने 50 गेंदों में 137 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 12 छक्के शामिल थे। कुशल मल्ला ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित ने T20I में 35 गेंदों में शतक लगाया था।

T20I में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी:
कुशल मल्ला- 34 गेंद

डेविड मिलर- 35 गेंद
रोहित शर्मा- 35 गेंद
सुदेश विक्रमशेखरा- 35 गेंद

इस खिलाड़ी ने तोड़ा युवराज सिंह का रिकॉर्ड
मंगोलिया के खिलाफ मैच में कुशल मल्ला के अलावा दीपेंद्र सिंह ने आतिशी बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 9 गेंदों में ही अर्धशतक जड़ दिया। उन्होंने 10 गेंदों में 52 रन बनाए। दीपेंद्र ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने T20I में इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था। अब T20I में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड दीपेंद्र सिंह के नाम हो गया है।

T20I में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी:
दीपेंद्र सिंह- 9 गेंद
युवराज सिंह- 12 गेंद
मिर्जा अहसन- 13 गेंद
कोलिन मुनरो- 14 गेंद

error: Content is protected !!