May 14, 2024

30 सेकेंड में 52 पुशअप्स : CG के अमित सिंह का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज

दुर्ग। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग (Durg) जिले के हाउसिंग बोर्ड में रहने वाले अमित सिंह (Amit Singh) ने इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (International Book of World Records) में अपना नाम दर्ज कराया है. इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड प्रबंधन ने अमित को सर्टिफिकेट (Certificate) भी दिया है. भिलाई (Bhilai) के अमित सिंह का नाम इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में 30 सेकेंड में 52 पुशअप्स (Pushups) मार कर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने पर दर्ज हुआ है. अमित की इस कामयाबी पर प्रदेश सहित परिवार के लोगों में काफी खुशी है.

यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय बने अमित
भिलाई के हाउसिंग बोर्ड कैलाश नगर में रहने वाले अमित सिंह ने इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. अमित सिंह ने पिछले साल खुद के बनाए 30 सेकंड में 46 पुशअप्स के रिकोर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बनाया. अमित सिंह की इस उपलब्धि से उनका पूरे परिवार सहित पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है. यह रिकॉर्ड हासिल करने वाले अमित पहले भारतीय हैं.

इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी अमित का नाम हो चुका है दर्ज
अमित सिंह एक ऐसे होनहार खिलाड़ी हैं जिनके नाम पर कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. इससे पहले अमित सिंह ने पिछले साल 1 मिनट में सबसे ज्यादा 84 पुशअप्स मारकर इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया था. आर्म्रेसलिंग में गोल्ड मेडलिस्ट साथ ही साथ मोस्ट पुशअप्स इन वन टाइम ग्वालियर में आयोजित होने वाले मैच में 183 पुशअप्स मारकर अमित ने ये सारी उपलब्धियां बिना किसी सहयोग के बिना, किसी विशेष ट्रेनिंग के खुद के प्रयास से हासिल की हैं. अमित ने कहा कि अगर शासन सहयोग करेगा तो वह ओलंपिक में भी मेडल लाकर छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश का मान सम्मान बढ़ाएंगे.

error: Content is protected !!