May 17, 2024

देशभर में 8.82 लाख से अधिक केस एक्टिव : पिछले 24 घंटे में 90 हजार से अधिक संक्रमित…1,016 मौतें

नई दिल्ली।  भारत में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में 90,802 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 1,016 मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 42.04 लाख के पार पहुंच गई है. इनमें से 8,82,542 कोरोना केस सक्रिय हैं, जबकि 32,50,429 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट श्रेणी में हैं. कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा 71,642 तक पहुंच गया है। 

इससे पहले रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 8,62,320 कोरोना केस सक्रिय थे. रविवार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के पॉजिटिव लोगों की कुल संख्या 41.13 लाख से अधिक थी, जबकि 31.80 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त हो चुके थे. रविवार को ही मौत का आंकड़ा 70,626 था.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version