May 5, 2024

छत्तीसगढ़ : 14580 पदों पर शिक्षक भर्ती आदेश जारी, सत्यापन से लेकर नियुक्ति तक के निर्देश जारी…

रायपुर । छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षक भर्ती के लिए लम्बे समय से इन्तजार कर रहे अभ्यर्थियों को आखिरकार तोहफा दे दिया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने 14580 पदों पर शिक्षकों की भर्ती का आदेश जारी कर दिया है। 


छत्तीसगढ़ शासन ने नियुक्ति से लेकर प्रमाण पत्रों के सत्यापन तक के दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं। राज्य सरकार ने नियुक्ति को लेकर 8 अलग-अलग बिंदुओं को तैयार किया है, जिसके मुताबिक शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी। बता दें कि प्रदेश में 14580 पदों पर शिक्षकों की भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया था। 

छत्तीसगढ़ व्यापम की परीक्षा 30 सितंबर 2019 के बाद 22 नवंबर को परीक्षा परिणाम घोषित किये गये। व्यापम के मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति होनी थी, लेकिन कोरोना की वजह से नियुक्तियां नहीं हो पायी, जिसके बाद शिक्षक अभ्यर्थी नाराज हो गये और लागातार राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलनरत हो गये।इसी बीच मुख्यमंत्री  ने पिछले दिनों रिपोर्ट तलब की थी, जिसके बाद सीएम के निर्देश पर नियुक्ति का आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के जारी होने से चयनित अभ्यर्थियों में हर्ष व्याप्त हैं। 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version