April 30, 2024

World Cup का कॉकटेल कनेक्शन, 66 करोड़ की बीयर और 33 करोड़ की बहेगी शराब!

नईदिल्ली। भारत इस साल आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की अकेले मेजबानी कर रहा है. इस मौके को हर सेगमेंट की कंपनियां भुनाना चाहती हैं, फिर चाहे वो ट्रैवल बुकिंग साइट हो या कोई मोबाइल गेमिंग ऐप. ऐसे में भला शराब या बीयर बनाने वाली कंपनियां कैसे पीछे रहती. तभी तो इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप में करोड़ों की बीयर और शराब बहने वाली है.

नहीं-नहीं हम वर्ल्ड कप के मैचेस के बाद लोगों के पार्टी करने और वहां बहने वाली शराब और बीयर की बात नहीं कर रहे. बल्कि आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए जिन कंपनियों ने स्पॉन्सरशिप डील की है, उनकी बात कर रहे हैं. इनमें बीयर कंपनी Bira 91 और व्हिस्की ब्रांड Royal Stag शामिल हैं.

Bira 91 ने की 66 करोड़ की डील
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए 8 ऑफिशियल पार्टनर्स की स्पॉन्सरशिप डील हुई है. इसमें ‘बीरा 91’ शामिल है. हर पार्टनर के साथ 60 से 80 लाख डॉलर की डील हुई है, जो मैक्सिमम लिमिट के हिसाब से करीब 66 करोड़ रुपये होते हैं. ‘बीरा 91’ के अलावा इन ऑफिशियल पार्टनर्स में पॉलीकैब, थम्स-अप, अपस्टॉक्स, निसान, निअम, ओप्पो और डीपी वर्ल्ड शामिल हैं.

रॉयल स्टैग देगी 33 करोड़ रुपये
ऑफिशियल पार्टनर्स के अलावा आईसीसी ने कैटेगरी पार्टनर्स वाली स्पॉन्सरशिप डील भी की हैं. हर ब्रांड के साथ ये डील 30 से 40 लाख डॉलर यानी करीब 33 करोड़ रुपये तक की है. इसमें शराब बनाने वाली कंपनी रॉयल स्टैग शामिल है. इसके अलावा ड्रीम-11, जैकब क्रीक, नियर फाउंडेशन, फैन क्रेज और टायका जैसी कंपनियां भी क्रिकेट वर्ल्ड कप की कैटेगरी पार्टनर्स हैं.

Byju’s और BharatPe हुए बाहर
आईसीसी हर बार ऐसे बड़े टूर्नामेंट के लिए ग्लोबल पार्टनर्स बनाता है. बायजूस और भारतपे पहले दोनों ही आईसीसी के ग्लोबल पार्टनर्स में से एक थे, लेकिन दोनों कंपनियां अलग-अलग तरह के संकट से गुजर रही हैं. इसी वजह से इस बार दोनों कंपनियां इतने बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट से बाहर रहने वाली हैं.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!