January 11, 2026

शेयर मार्केट की दमदार शुरुआत, सेंसेक्स 577 अंक उछला, Nifty नए रिकॉर्ड हाई पर खुला

SHARE-B

मुंबई । Nifty50 के वीकली एक्सपायरी के दिन आज शेयर बाजार की शानदार शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 577 .00 अंक उछलकर 74,413.82 अंक के रिकॉर्ड हाई पर खुला। हालांकि,अब बिकवाली आने से मामूली गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं, एनएसई निफ्टी भी 144.70 अंकों की तेजी के साथ 22,579.35 अंक पर पहुंच गया है। निफ्टी ने आज 22,619.00 का ​हाई बनाया है। वहीं, सेंसेक्स ने 74,501.73 अंक का हाई बनाया है। आज के कारोबार में बैंकिंग और आईटी शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। आज चलने वाले स्टॉक्स पर नजर डालें तो एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, TATASTEEL, POWERGRID, AXISBANK, JSWSTEEL, TCS, BAJAJFINSV आदि तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

error: Content is protected !!