April 29, 2024

COVID-19 Update : देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2149 हुई

नई दिल्ली। देश में कोविड-19 (COVID-19) के 218 नये संक्रमित मिलने से देश में महामारी के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 2149 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को उपलब्ध कराये गये अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली.सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से और पांच लोगों की मौत के कारण महामारी से मरने वालों की कुल संख्या देश में बढ़कर 5,30,769 हो गई है.

पिछले 24 घंटों के दौरान सिक्किम में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि केरल में अंकड़ों के मिलान के बाद चार और लोगों की कोरोना वायरस से मौत होने की पुष्टि हुई. मंत्रालय की ओर से कहा गया कि भारत में कोविड-19 से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,86,017 हो गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से ठीक होने की दर 98.8 फीसदी है.

कोविड-19 संक्रमण से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,53,099 हो गई है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक देशभर में अब तक 220.63 करोड़ कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं.

error: Content is protected !!
Exit mobile version