April 29, 2024

Child Heart Attack : 14 साल का बच्चा खेल रहा था क्रिकेट, मैदान में आया हार्ट अटैक; अस्पताल में मौत

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में एक 14 साल के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत हो गई. अटैक के वक्त यह बच्चा अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था. अचानक उसके सीने में दर्द शुरू हुआ. तुरंत दोस्तों ने इसकी सूचना उसके पिता को दी और अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखकर बड़े अस्पताल के लिए रैफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू ही किया था कि बच्चे की मौत हो गई. इतने छोटे बच्चे को हार्ट अटैक की घटना से हर आदमी आश्चर्यचकित है.

सूचना मिलने पर पुलिस ने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के पुणे जिले में वानौरी इलाके में 14 वर्षीय छात्र वेदांत अपने दोस्तों के साथ गुरुवार की शाम को क्रिकेट खेल रहा था. थोड़ी देर खेल हुआ ही था कि इस बच्चे के सीने में तेज दर्द शुरू हो गया. इससे बच्चा जमीन पर गिर कर तड़पने लगा. साथ में खेल रहे बच्चों ने तुरंत मामले की जानकारी वेदांत के पिता को दी.

इसके बाद बच्चे को वानौरी के अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बच्चे की हालात को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बड़े अस्पताल के लिए रैफर कर दिया. इसके बाद परिजन बच्चे को लेकर फातिमा नगर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने बच्चे की हालत को देखते हुए भर्ती तो कर लिया, लेकिन अभी उपचार शुरू ही किया था कि बच्चे की मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की कार्डियक अरेस् की वजह से हालत खराब हुई थी और इसी वजह से उसकी मौत हुई है.

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और परिजनों तथा डॉक्टरों से पूछताछ की है. वानौरी थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ने बताया कि बच्चे की मौत की वजह डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट बताया है. ऐसे में पुलिस यह पता करने का प्रयास कर रही है कि इतने छोटे बच्चे के साथ ऐसी स्थिति क्यों और कैसे बनी. इसके लिए बच्चे के साथ खेल रहे अन्य बच्चों से भी पूछताछ की जा रही है.

error: Content is protected !!