May 18, 2024

जरूरत हुई तो पीओके स्थित आतंकी कैंप पर हमला करने को वायु सेना तैयार : आरकेएस भदौरिया

नई दिल्ली।  भारतीय वायु सेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने कहा है कि जब भी हमारी धरती पर कोई आतंकवादी हमला होता है, तो उन्हें चिंतित होना चाहिए और वे सही रूप से चिंतित थे. अगर उन्हें इन चिंताओं से बाहर निकलना है तो भारत में आतंकवाद को रोकना होगा. हंदवाड़ा एनकाउंटर की पृष्ठभूमि में भदौरिया भारत के खिलाफ पाक के प्रतिशोध की आशंका के बारे में एक सवाल का जवाब दे रहे थे। 

एयर चीफ मार्शल भदौरिया ने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से होने वाली हर गतिविधि पर हमारी नजर है. उसका जवाब दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि जब भी कोई आतंकी कार्रवाई भारतीय जमीन पर होगी, हमें सावधान रहना होगा. लेकिन पाकिस्तान को डरना होगा, क्योंकि एक्शन कब और कैसे करेंगे, यह हम तय करेंगे.

वायु सेना प्रमुख ने कहा कि हम लगातार स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.चीन पर प्रतिक्रिया देते हुए वायु सेना प्रमुख ने कहा कि उन पर भी हमारी नजर बनी हुई है. हाल ही में जो भी हवाई गतिविधियां हुई हैं, वहां भी जरूरत पड़ने पर हम कार्रवाई करते हैं. एक्शन वहां पर भी लिया जाता है. 

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version