May 16, 2024

लॉकडाउन: वर्क फ्रॉम होम की आड़ में बोगस फर्मों का बोगस सर्कुलर ट्रेडिंग, 118 करोड़ की कर चोरी !

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन के दौरान वर्क फ्रॉम होम बताकर बोगस सेलिंग और सर्कुलर ट्रेडिंग के जरिए 118 करोड़ की कर चोरी का खुलासा आयकर विभाग ने किया है। आयकर विभाग की जांच में ऐसे 14 व्यापारियों के नाम सामने आए हैं जो वास्तव में अस्तित्वहीन और अकार्यशील हैं। इन्होंने लॉक डाउन का फायदा उठाकर बोगस बिलिंग के जरिए कर चोरी की कोशिश की, लेकिन अब आयकर विभाग को इनके इस काम की खबर लग गई है। विभाग अब इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। 


राज्य आयकर आयुक्त गोपाल वर्मा के नेतृत्व में प्रवर्तन शाखा द्वारा की गई जांच पड़ताल में पाया गया कि ये फर्जीवाड़ा ज्यादातर आयरन, स्टील और प्लाइवुड के व्यवसाय में संलिप्त हैं। इनके द्वारा बोगस बिल जारी कर राज्य और और राज्य से बाहर दिल्ली, केरल, ओडिसा, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्ताखंड, गोवा सहित कुल 14 राज्यों में अन्य व्यवसयियों को 118.47 करोड़ स्र्पये गलत आगत कर पॉसआन किया जा रहा था।


प्रवर्तन शाखा द्वारा व्यवसायियों के पंजीयन के दौरान प्रस्तुत दस्तावेजों से मोबाइल, पैन नंबर और ई-मेल आईडी के आधार पर जीएसटी और ई-वे बिल माड्यूल में उपलब्ध टूल्स के जरिए ट्रैकिंग करने पर इन 14 व्यवसायियों के विषय में आयकर विभाग को जानकारी मिली।
जांच में पता चला कि 14 राज्यों में 19 पैन नंबर का उपयोग कर अलग-अलग राज्यों में 58 पंजीयन ऐसे लोगों द्वारा कराए गए थे। इनके लिए 21 मोबाइल नंबरों का उपयोग किया गया था। इस बात से पता चला कि इन 14 व्यवसायियों द्वारा बोगस फर्मों का संचालन कर सर्कुलर और बोगस ट्रेडिंग की जा रही है साथ ही सरकार को कर क्षति पहुंचाने की कोशिश की जा रही है। 

error: Content is protected !!