April 29, 2024

VIDEO : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक की गुंडागर्दी! बैंक कर्मचारियों को बाहर बुलाकर जड़े थप्पड़

बलरामपुर। जिले के रामानुजगंज से कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह का विवादों से पुराना नाता है. एक के बाद एक इनके कारनामे सामने आते रहते है, कभी प्रशासनिक अधिकारियों को गाली देना, तो कभी अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ मंत्री पर हत्या की साजिश करने जैसा आरोप लगाना. इसी कड़ी में सोमवार से विधायक बृहस्पत सिंह के कारनामे का एक और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जो जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के कर्मचारियों से मारपीट का है.

दरसअल, बलरामपुर जिले के रामानुनगंज से विधायक बृहस्पत सिंह के द्वारा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक रामानुजगंज के कर्मचारियों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. यह पूरा मामला 3 अप्रैल का है. पैसे निकालने को लेकर हुए विवाद पर विधायक बृहस्पत सिंह ने केंद्रीय बैंक समिति के क्लर्क और गार्ड के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की है. वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक समिति के संगठन ने संज्ञान लेते हुए सरगुजा आईजी को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि इस पूरे मामले में विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाए.

वहीं विधायक बृहस्पत सिंह द्वारा बैंक कर्मचारियों से मारपीट करने के विरोध में बैंक यूनियन ने 2 दिनों तक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक को बंद करने का ऐलान किया है, साथ ही एफआईआर दर्ज नहीं होने की स्थिति में संभाग के सभी जिले के केंद्रीय बैंक समिति के सारे कर्मचारी-अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. बहरहाल, अब देखने वाली बात होगी कि इस पूरे मामले में पुलिस विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करती है या नहीं? इधर बैंक बंद होने से संभागभर के लाखों किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के क्लर्क ने बताया कि वह बैंक के अंदर खाता पोस्टिंग कर रहे थे. इस दौरान अचानक विधायक आए और बुलाए तब वह बाहर निकले, तो विधायक के द्वारा पूछा गया कि भुगतान क्यों नहीं कर रहे हैं, तो उनको कहा कि भुगतान हो रहा है. इसके बाद वह अभद्र व्यवहार कर गाली गलौज करने लगे. इसके बाद हाथ उठाए. पीड़ित क्लर्क ने कहा कि सुरक्षा प्रदान किया जाए, क्योंकि विधायक से डर है.

जिला केंद्रीय सहकारी समिति बैंक सरगुजा के संघ उपाध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि, कल जिला सहकारी बैंक रामानुजगंज में कर्मचारियों को बाहर बुलाकर विधायक गाली गलौज करने लगे. हमारे बाबू (क्लर्क) राजेश पाल को दो बार थप्पड़ मारे. इसके बाद गार्ड को बुलाए और उसको भी नेतागिरी करते हो कहकर गाली गलौज करते हुए चार से पांच थप्पड़ मारे और चले गए. विधायक नाराज इस बात से हुए थे कि हमारे आदमी ने उनका काम नहीं किया.

विजय यादव ने आगे बताया कि हमारे कर्मचारी को मारकर दबाव बनाकर कार्य कराया जाता है. हमारे कर्मचारी को मारा गया है. हमारी मांग है कि विधायक के ऊपर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. हम कल से दो दिन के लिए हड़ताल पर जा रहे हैं और कार्रवाई नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. वहीं इस संबंध में विधायक बृहस्पत सिंह का पक्ष जानने के लिए उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने अपना दोनों मोबाईल नंबर स्विच ऑफ कर दिया है.

error: Content is protected !!