January 28, 2026

VIDEO: लाश छत पर लिए सड़क पर घूमती रही कार, 10 किमी तक चला ताडंव

BVCX

चंडीगढ़। लाश छत पर लिए घूमती कार देखी है आपने? अगर नहीं तो ये वीडियो आपके रौंगटे खड़े कर देगा. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

बताया जा रहा है कि वीडियो पंजाब के मोहाली का है. यहां बुधवार सुबह एक ऐसी कार देखी गई. 

मोहाली एयरपोर्ट रोड पर एक कार चालक ने साइकिल सवार को टक्कर मारी. साइकिल सवार उछलकर उसकी गाड़ी के ऊपर आकर गिरा.

कार सवार उसका शव लेकर 10 किलोमीटर तक गाड़ चलाता रहा. कार चला रहे आरोपी ड्राइवर ने बाद में शव को सन्नी एन्क्लेव में फेंक दिया.

हालांकि बाद में पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ, जिसके बाद ये वायरल होने लगा. मृतक की पहचान योगेंदर मंडल (35) के रूप में हुई है. इसे निर्मल सिंह की कार ने टक्कर मारी थी.

पुलिस ने राहगीर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है. सीसीटीवी फुटेज में कैद क्लिप के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हुई है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!