January 28, 2026

दर्दनाक हादसा : पेड़ से टकराई कार, आग लगने से दो महिला समेत 4 लोग जिंदा जले

Harda

हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा (Harda) जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। जहां एक कार (Car) पेड़ से टकरा गई। इस घटना में कार सवार चार लोग जिंदा जल गए। मृतकों में दो महिला भी शामिल है। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यह पूरा मामला टिमरनी थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरनी का है।

जानकारी के मुताबिक, कार सवार यह परिवार दीपगांव शादी समारोह से वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे इस दौरान ग्राम नौसर के पास हादसे का शिकार हो गई। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई और धू-धूकर जलने लगी। इस दौरान कार सवार दो महिला समेत चार लोग लोग जिंदा जल गए। घटना की जानकारी टिमरनी पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। मृतकों की पहचान अखिलेश पिता महेश कुशवाहा, राकेश पिता महेश कुशवाहा, शिवानी पति राकेश कुशवाहा, आदर्श पिता गोलू चौधरी, सभी निवासी ग्राम वरकला चार खेड़ा निवासी उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच हुई हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!