May 3, 2024

CG – पीएम के दौरे से पहले नक्सलियों का आतंक : बस्तर में मतदान से पहले चार ग्रामीणों को उतारा मौत के घाट, पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप…

कांकेर/बीजापुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले नक्सलियों ने बस्तर में जमकर उत्पात मचाया है. कांकेर जिले में तीन और बीजापुर में एक ग्रामीण को नक्सलियों ने मौत के घाट उतारा है. घटना की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची है. आसपास के इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. वहीं बता दें कि आज पीएम नरेंद्र मोदी कांकेर में जनसभा लेने वाले हैं. इससे पहले नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.

कांकेर जिले के छोटेबेठिया थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में तीन ग्रामीणों की हत्या की है. बताया जा रहा कि चार दिनों पहले नक्सली ग्रामीणों को घर से उठाकर ले गए थे. आज मुरखोंडी गांव के पास तीनों का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीण शव को लेकर थाने पहुंचे हैं. मारे गए ग्रामीणों में कुल्ले कतलामी 35 वर्ष, मनोज कोवाची 22 वर्ष, डुग्गे कोवाची 27 वर्ष सभी मृतक मोरखंडी, तहसील पखांजूर के रहने वाले हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही.

वहीं बुधवार की दरमियानी रात ग्राम गलगम निवासी मुचाकी लिंगा पिता मल्ला की अज्ञात माओवादियों ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या की है. हत्या के बाद शव को नड़पल्ली एवं गलगम के बीच रोड किनारे फेंका गया. माओवादियों ने ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए वारदात को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद पुलिस बल का आसपास के क्षेत्र में सघन सर्च अभियान जारी है.

error: Content is protected !!