January 15, 2026

सावधान.. रायपुर में क्रिकेट मैच के टिकट के नाम पर हो रही ठगी.. इस लड़की ने गँवा दिए हजारों रुपये, ऐसे दिया था झांसा

CCCCCCKKKTT

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारत–साउथ अफ्रीका एक दिवसीय क्रिकेट मैच को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं, लेकिन इसी बीच टिकट को लेकर ठगी का मामला सामने आया है। अमलीडीह निवासी युवती से 20 लोअर टिकट देने के झांसे में 6 हजार रुपये ऑनलाइन खाते में डलवा लिए गए। ठग ने बाकी पैमेंट और टिकट देने के लिए युवती को नवा रायपुर स्टेडियम बुलाया, लेकिन युवती स्टेडियम पहुंचकर घंटों फोन कॉल लगाती रही और कोई जवाब नहीं मिला। क्रिकेट मैच की कालाबाजारी बढ़ने के बीच टिकट बेचने वाली कंपनी पर 50% टिकट बेचने और 50% टिकट रोककर डबल दाम में बेचने का आरोप भी सामने आ रहा है।

मैच की तैयारियां जोरों पर, पुलिस की बड़ी बैठक जारी
भारत–दक्षिण अफ्रीका एक दिवसीय क्रिकेट मैच की तैयारियां तेज चल रही हैं। पुलिस व्यवस्था को लेकर IG रायपुर रेंज और DIG गिरिजाशंकर जायसवाल DSP, ASP स्तर के अधिकारियों की अहम बैठक ले रहे हैं। SSP रायपुर समेत DSP, ASP स्तर के अधिकारी बैठक में मौजूद हैं। स्टेडियम BCCI को हैंडओवर होने के बाद पहली बार मैच आयोजित हो रहा है, ऐसे में BCCI नियमों के तहत सुरक्षा व्यवस्था लगाई जाएगी।

2 हजार पुलिसकर्मी तैनात, पूरा रूट सुरक्षा घेरे में
मैच के दौरान यातायात समेत 2 हजार पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। होटल, स्टेडियम और पूरे रूट पर अधिकारी व जवान तैनाती के साथ सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेंगे। बता दें कि, टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी आज चार्टर्ड प्लेन से रांची से उड़ान भरेंगे और शाम 4:30 बजे रायपुर के माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहाँ से खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ सीधे होटल के लिए रवाना होंगे। सम्भवतः कल से उनका प्रैक्टिस सेशन होगा जबकि 3 दिसंबर को दोपहर 1:30 से दोनों देशनो के बीच सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला शुरु होगा।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!