May 19, 2024

CG : जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई प्रतिष्ठानों पर मारा छापा, 4 करोड़ का टैक्स मौके पर कराया जमा

रायपुर। छत्तीसगढ़ का स्टेट जीएसटी विभाग एक्शन में है। विभाग ने कर चोरी करने वाले व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। विभाग के इंफोर्समेंट विंग ने रायपुर के फ्लावर क्वीन और लक्ष्मी रूप प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। राजधानी रायपुर में एक तंबाखू गोदाम पर भी छापेमारी की। इन सभी से कुल 4 करोड़ रुपये का टैक्स मौके पर ही जमा करवाया गया है। वहीं कंधारी ट्रांसपोर्ट कोरबा पर भी कार्रवाई की गई।

छत्तीसगढ़ में स्टेट जीएसटी विभाग व्यापारियों के अधिकारों को लेकर सतत कार्य कर रहा है। एक तरफ जहां करदाताओं को समय पर रिटर्न भरने के लिए जागरूक कर रहा है, तो वहीं किसी तरह की कर चोरी गतिविधियों में संलिप्त और जीएसटी चोरी करने वालों के खिलाफ भी ताबड़तोड़ कार्रवाई भी कर रही है। इसी क्रम में राजधानी रायपुर के कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई है। स्टेट जीएसटी विभाग की टीम ने कई करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी है। कुछ प्रतिष्ठानों ने मौके पर ही कुल 4 करोड़ से ज्यादा जीएसटी भरा है। कर चोरी के मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी से व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा।

विभाग का कहना है कर चोरी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग संभावित सभी उपायों का उपयोग करके राजस्व बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उसके मुताबिक, कर चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी, जिससे व्यवसाय में पारदर्शिता बढ़ाई जा सके।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version