January 28, 2026

रायगढ़ : दो हजार के नोट बदलने के नाम पर बुजुर्ग से 3 लाख की ठगी, आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

RGR

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित यूनियन बैंक में दो हजार के नोट बदलने के नाम पर बुजुर्ग से तीन लाख रुपए की ठगी करने वाले शातिर आरोपी को रायगढ़ पुलिस ने महज 24 घंटे में रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दे कि दो दिन पहले भगवानपुर निवासी पालूराम राम पटेल अपने घर में रखे तीन लाख रुपए को यूनियन बैंक में जमा करने गया हुआ था. तभी अज्ञात व्यक्ति ने उसके तीन लाख के बदले उसे तत्काल 500-500 के नोट देने का झांसा देकर बुजुर्ग के तीन लाख रुपए लेकर फरार हो गया था.

ठगी के बाद पीड़ित बुजुर्ग ने कोतवाली थाने में शिकायत की थी. इसके बाद कोतवाली पुलिस ने तत्काल बैंक से सीसीटीवी फुटेज निकालकार अज्ञात व्यक्ति की पतासाजी शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को रेलवे स्टेशन के पास पथिक होटल से अज्ञात व्यक्ति कुनाल सिन्हा और उसके दोस्त विक्रम सिंह निवासी भिलाई के चेकआउट की जानकारी मिली. उनके द्वारा होटल में दिए हुए नंबर से लोकेशन पता करने पर उनका लोकेशन रायपुर राजनांदगांव मिला.

इसके बाद तत्काल पुलिस टीम रायपुर पहुंची और संदेही कुनाल सिन्हा के राजनांदगांव से रायपुर लौटते ही रायपुर स्टेशन के पास पुलिस ने कुनाल सिन्हा को धर दबोचा और हिरासत में लेकर रायगढ़ लाकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान कुणाल ने अपना जुर्म कबुल किया. आरोपी कुणाल पहले भी कई लोगों को ठग चुका है और कवर्धा जिले में अमानत में खयानत के केस में जेल भी गया था. वह हाल ही में छूटा है. फिलहाल शातिर ठग को पुलिस ने चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है.

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!