April 30, 2024

CG : EOW – ACB का संयुक्त छापा; 19 लाख नकद करोड़ों के गहने और जमीनों के कागजात बरामद…

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में लगे शराब घोटाले के आरोप बड़ी कार्रवाई की गई है। गुरुवार की शाम छापेमारी के बाद ब्यूरो ने प्रेस रिलीज जारी की है, जिसमें उन्होंने ब्यौरा दिया है। एजेंसी ने आज कुल 21 स्थानों पर छापेमारी की है। जिनमें राजधानी रायपुर में 9, दुर्ग भिलाई में 7, राजनांदगांव में 1 तथा बिलासपुर में 4 स्थानों पर रेड की गई है।

एजेंसी ने आगे बताया कि, 19 लाख रुपए नकदी और इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे- लैपटॉप, पेन ड्राइव, बैंक स्टेमट्स, चल- अचल सम्पत्ति संबंधी दस्तावेज, करोड़ों के आभूषण, बैंक में करोड़ों के निवेश के अलावा अनेक अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये गए हैं. जिनका परीक्षण अब एजेंसी करेगी। इन दस्तावेजों में आबकारी से अर्जित अवैध संपत्ति के सामान्य निवेश और शेल कंपनियों के माध्यम से लेयरिंग, अनसिक्योर्ड लोन एवं निवेश संबंधी दस्तावेज शामिल हैं.

इस मामले में यह तीसरी गिरफ्तारी

इस मामले की पहले ईडी जांच कर रही थी, लेकिन अब ईओडब्‍ल्‍यू और एसीबी ने FIR दर्ज कर जांच कर रही है। एजेंसी ने इस मामले में जेल में बंद आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है। एजेंसी ने शराब घोटाले में अभी तक 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें अरविंद सिंह और रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर का नाम शामिल हैं। इस मामले में अरुणपति त्रिपाठी को लेकर तीसरी गिरफ्तारी की गई है।

भिलाई में एक साथ दो जगहों पर छापेमारी

एजेंसी ने आज भिलाई में एक शराब कारोबारी सहित 2 लोगों के यहां छापेमारी की है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो ईओडब्‍ल्‍यू और एसीबी की टीम ने आज सुबह ही न्‍यू खूर्सीपार और नेहरु नगर में छापा मारा है। खुर्सीपार में पप्पू बंसल और नेहरू नगर पूर्व निवासी रहे विजय भाटिया के यहां कार्यवाही चल रही है। पप्पू बसंल की लंबे समय से तलाश चल रही थी। इस मामले में एजेंसी पहले ही कारोबारी अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को गिरफ्तार कर चुकी है। कोर्ट के निर्देश पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच एजेंसी के सूत्रों की मानें तो भिलाई में छापा यह अरविंद सिंह और अनवर ढेबर से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर मारा गया है।

कारोबारी अनवर और अरविंद पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार रायपुर मेयर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. अब 12 अप्रैल तक दोनों ईओडब्‍ल्‍यू और एसीबी की हिरासत में रहेंगे। दोनों आरोपियों की रिमांड की मियाद पूरी होने पर एजेंसी ने दोनों को 8 अप्रैल को रायपुर के स्‍पेशल कोर्ट में पेश किया था। एजेंसी ने आरोपियों से पूछताछ के लिए रिमांड बढ़ाने की मांग की थी जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया था।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!
Exit mobile version