January 28, 2026

CG : पूर्व PM वाजपेयी की प्रतिमा पर पोती कालिख, पहले भी हुआ था मूर्ति लगाने पर विवाद, सीसीटीवी कैमरे नज़र आ रहा आरोपी

atal bihari vajpayee statue

दुर्ग । छत्‍तीसगढ़ के इस्पात नगरी भिलाई के कैंप-2 स्थित अटल उद्यान में स्थापित की गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर अज्ञात आरोपित ने कालिख पोत दी। इस मामले से इलाके में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी लगते ही लोगों ने छावनी थाना पहुंचकर इसकी शिकायत की। पुलिस ने इसकी जांच शुरू की तो सीसीटीवी कैमरे में एक आरोपित ऐसा करता नजर आया है। जिसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की है।

दरअसल, मामला भिलाई कैंप के रविदास नगर स्थित अटल उद्यान का है। इस उद्यान में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा स्‍थापित है। जहां किसी अराजक तत्‍व ने उनकी प्रतिमा पर कालिख पोत थी। वहां अटल जी की प्रतिमा पर कालिख देख लोगों के होश उड़ गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन के अधिकारी जांच में जुट गए। इसके अलावा मूर्ति पर पोती कालिख को साफ किया गया।

बतादें कि भिलाई कैंप के रविदास नगर स्थित अटल उद्यान में पिछली साल 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा को जमकर बवाल हुआ था। उस दौरान पुलिस पर पथराव की घटना भी हुई थी। जिसके चलते मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

मुख्य खबरे

error: Content is protected !!