April 28, 2024

OMG! यहां तो ड्राइवर ही ले भागा कैश वैन, झोला भरकर ले गया डेढ़ करोड़, अब पीछे पड़ी पुलिस

पटना। पटना सिटी में एक एटीएम में पैसे लोड करने वाले वैन का ड्राइवर अपने स्टाफ को छोड़ डेढ़ करोड़ रुपये से भरा कैश वैन लेकर भाग गया. इसके बाद उसने वैन को खाली किया और सारे रुपये लेकर फरार हो गया. घटना आलमगंज थाना क्षेत्र के डंका इमली गोलंबर के पास की है. बताया जा रहा है कि यहां आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में पैसा जमा कराने के दौरान कैश कंपनी सिक्योर वैल्यू का कैश वैन ड्राइवर बैंक का डेढ़ करोड़ रुपए लेकर मौके से फरार हो गया. मामले में पुलिस फरार ड्राइवर की गिरफ्तारी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान में जुटी है.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने कैश वैन ड्राइवर सूरज की गिरफ्तारी को लेकर उसके जहानाबाद स्थित घर में भी छापेमारी की है लेकिन अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस की एफएसएल टीम ने एनएमसीएच रोड से बरामद कैश वैन में फिंगरप्रिंट की भी जांच की है. वहीं मामले को लेकर डॉग स्क्वायड की टीम से भी मदद ली जा रही है. पुलिस कैश कंपनी के गनमैन सुभाष यादव, कंपनी के ऑडिटर अमरेश सिंह और कंपनी के दो अन्य कर्मचारी सोनू कुमार और दिलीप कुमार को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ कर रही है.

गौरतलब है कि बीते सोमवार की देर शाम अगमकुआं थानाक्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित कैश कंपनी सिक्योर वैल्यू के कैश वैन ड्राइवर सूरज कुमार, कंपनी के गनमैन, ऑडिटर और दो अन्य कर्मचारियों के साथ आईसीआईसीआई बैंक का पैसा एटीएम में जमा करने आलमगंज थाना क्षेत्र के डंका इमली गोलंबर पहुंचा था. कंपनी का गनमैन सुभाष यादव, ऑडिटर अमरेश सिंह और कर्मचारी सोनू कुमार और दिलीप कुमार एटीएम में पैसे जमा कर रहे थे, इसी दौरान कैश वैन का ड्राइवर सूरज कुमार कैश वैन लेकर मौके से फरार हो गया.

बताया जा रहा है कि थोड़ी दूर जाने के बाद सूरज कुमार ने एनएमसीएच रोड के पास गाड़ी खड़ी कर दी, और गाड़ी से डेढ़ करोड़ रुपए लेकर मौके से फरार हो गया. बाद में कंपनी के कर्मचारियों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद हरकत में आई पुलिस ने संदेह के आधार पर कंपनी के कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया, जिनसे पुलिस कड़ी पूछताछ करने में जुटी है.

पूरे मामले पर पूछे जाने पर पटना सिटी एडिशनल एसपी अमित रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. फिलहाल पुलिस फरार कैश वैन ड्राइवर सूरज कुमार की गिरफ्तारी को लेकर सघन छापेमारी अभियान में जुटी है.

error: Content is protected !!